लोकसभा चुनाव 2024 : ममता बैनर्जी का पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान पर बड़ा दांव

ममता बैनर्जी का पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान पर बड़ा दांव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस यानी TMC ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। टीएमसी की ओर से जारी सूची में बड़ा उलटफेर देखा गया। टीएमसी ने इस बार 16 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है, जिनमें से 12 महिलाएं हैं। पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को फिर चुनावी मैदान में उतारा गया है, तो वहीं पूर्व क्र‍िकेटर कीर्ति आजाद और युसूफ पठान को भी चुनावी दंगल में उतारा गया है। 

वहीं, TMC ने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके यूसुफ पठान को टिकट देकर बड़ा दांव चला है। यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके युसूफ पठान क्रिकेट के मैदान पर अपने तूफानी खेल के लिए जाने जाते थे। टीम इंडिया के लिए वनडे में युसूफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन बनाए। वहीं इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए युसूफ पठान ने कुल 33 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 236 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए हैं। टीम इंडिया के अलावा युसूफ अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए कुल 174 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं।

Spread the love