लोगो को डराने वाला आरोपी देशी पिस्टल व मैगजीन के साथ पुलिस गिरफ्त में

लोगो को डराने वाला आरोपी देशी पिस्टल व मैगजीन के साथ पुलिस गिरफ्त में

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगते ही पुलिस की कार्रवाई में पहले से ज्यादा तेजी आ गई है। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) के द्वारा आदर्श आचार्य संहिता के पालन में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध कामो में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु काम्बिंग गस्त के आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक यादव द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार को मुखबिर सुचाना पर थाना प्रभारी विवेक यादव उमरिया नाव घाट पहुंचे, जहां नाव घाट के बगल मे एक आदमी खड़ा हुआ था। पुलिस को अपने पास आता देख वह फरार होने की कोशिश करने लगा। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी का संदिग्ध युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय उर्फ संजू पिता रामचन्द्र भारती निवासी ग्राम उमरिया बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके लोवर के दाहिनी जेब मे एक जिंदा और एक चला हुआ कारतूस मिला एवं पीछे कमर मे चैक करने पर लोवर मे खुसी हुई एक लोहे की पिस्टल रखी मिली। जिसके पास दस्तावेज नहीं होने से मौके पर देशी पिस्टल* मय मैगजीन के जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय पेश किया जाता है। 

आरोपी – संजय उर्फ संजू पिता रामचन्द्र भारती गोस्वामी निवासी ग्राम उमरिया ।
जप्त शुदा सामग्री –  एक देशी पिस्टल मय मैगजीन के कीमती 20 हजार रूपये

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव, सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, गौरीशंकर विश्वकर्मा, अमर तंवर, कृष्णगोपाल 

Spread the love