मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : क्रिकेट मैच का आयोजन, मैच देखने आए लोगों को मतदान के लिए दिलाई गई शपथ

सिवनी मालवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : महिला क्रिकेट मैच का आयोजन

भोपाल। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा की शिवपुर तहसील में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत मैत्री क्रिकेट मैच व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर जनपद सिवनी मालवा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17 में सुबह 10 बजे से महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच समाप्ति के पश्चात सभी खैलाडियो और दर्शकों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई।

पहला मैच सिवनी मालवा और केसला की महिलाओ के बीच मैच हुआ। उसमे  जनपद सिवनी मालवा विजयी रही। सिवनी मालवा की  कप्तानी सीईओ श्रुति चौधरी द्वारा की गई। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच महिमा दीदी रही।

उसके पश्चात दूसरा मैच जनपद पंचायत केसला और जनपद पंचायत सिवनी मालवा के स्टाफ के बीच आयोजित किया गया। जिसमे सीईओ जिला पंचायत सुजान सिंह रावत द्वारा भी केसला टीम को ओर से भागीदारी की गई। जिला पंचायत सीईओ ने नाबाद रहते हुए 48 रन बनाए। केसला टीम ने जनपद सिवनी मालवा को इस मैत्री मैच में पराजित किया गया। केसला की कप्तानी सीईओ केसला रंजीत सिंह ताराम द्वारा की गई। इस मैच में प्लेअर ऑफ द मैच अनिल एसडीओ फॉरेस्ट रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली,जो केसला की ओर से खेले।

Spread the love