Narmadapuram जिले में उपार्जन का कार्य 26 March से शुरू, 31 May के तक किया जाएगा उपार्जन

उपार्जन का कार्य 26 March से शुरू

भोपाल। नर्मदापुरम जिले में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए 20 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। उपार्जन का कार्य 26 मार्च से शुरू हो गया है तथा उपार्जन 31 मई 2024 तक किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि उपार्जन का कार्य तहसील पिपरिया को छोड़कर निर्धारित 20 उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य प्रारंभ है। उन्होंने समस्त पात्र कृषकों से एफएक्यू मापदंड अनुरूप चना, मसूर तथा राई-सरसों का उपार्जन कार्य निर्धारित तिथि तक करने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए हैं।

बताया कि भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन के लिए जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 20 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इसके अनुसार तहसील सिवनीमालवा में 11, माखननगर में 5, डोलरिया में 2 एवं तहसील सोहागपुर में 2 उपार्जन केन्द्र निर्धारित है।
निर्धारित उपार्जन केन्द्रों की प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति पिपलियाकला, लोखरतलाई, झकलाय, कोठरा, बघवाड़ा, लोधड़ी, भमेडी, तोरनिया, शिवपुर, नर्मदा स्व सहायता समूह बुण्डाराकला, विपणन सहकारी समिति बानापुरा शामिल हैं। इसी तरह से माखननगर में सेवा सहकारी समिति सिरवाड़, बागलखेड़ी , बहारपुरकृषि सेवा सहकारी समिति आरी, वृहत्ताकार सहकारी समिति आंखमउ, तहसील डोलरिया में नर्मदा स्वसहायता समूह धमासा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति गुनौरा तथा तहसील सोहागपुर में सेवा सहकारी समिति पाटनी तथा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सांगाखेड़ाखुर्द उपार्जन केन्द्र शामिल हैं।
Spread the love