LokSabhaElection2024 : नर्मदापुरम के भाजपा प्रत्याशी 1 अप्रेल को नहीं जमा कर पाएगें नामांकन, फंस गया बड़ा पेंच?

सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के 1 अप्रेल के नामांकन में फंसा पेंच

भोपाल। नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी के 1 अप्रेल 2024 को नामांकन फार्म जमा करने की चर्चा जोरों पर थी, जिसमें वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही नामांकन रैली में शामिल होने वाले थे। भाजपा कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त सूचना के अनुसार 1 अप्रेल को भाजपा प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी की नामांकन रैली , नामांकन सभा और नामांकन फार्म जमा करने के दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की बात कही जा रही थी। 

क्यों जमा नहीं पाएगें नामांकन

जिस दिन यानि 1 अप्रेल को भाजपा के नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी को नामांकन रैली करके नामांकन फार्म जमा करना था, उस दिन शासकीय तौर पर अवकाश का दिन है, जिसके चलते दर्शन सिंह चौधरी अपना नामांकन फार्म जमा नहीं कर पाएगें। हालांकि भाजपा चाहे तो उस दिन यानि 1 अप्रेल को रैली और सभा का आयोजन जरूर कर सकती है।

यह है नामांकन की तारीखें

भारत निर्वाचन आयोग के कार्यकमानुसार 17-होशंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों 28 मार्च 2024 से 04 अप्रैल 2024 तक अपना नामिनेशन कलेक्टर जिला नर्मदापुरम एवं रिटर्निंग आफिसर, 17-होशंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार Negotiable Instrument Act 1881 तहत तथा अन्य सार्वजनिक अवकाशों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जाऐंगे। 17-होशंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से आयोग के कार्यक्रमानुसार नामांकन अवधि 28 मार्च 2024 से 04 अप्रैल 2024 के मध्य रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Negotiable Instrument Act 1881 के तहत तथा अन्य सार्वजनिक अवकाश जो कि 29 मार्च 2024 (गुड फ्रायडे), दिनांक 31 मार्च 2024 (रविवार) एवं 01 अप्रैल 2024 (नेगोसिअबल इंस्टूमेंट एक्ट 1881 के अनुसार बैंको की लेखा बंदी) को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जावेगें।

तो अब क्या होगा?

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले 1 अप्रेल को भाजपा के सांसद प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी के नामांकन रैली, सभा और नामांकन फार्म जमा करने की भव्य तैयारियां की गई थी लेकिन अब जब शासकीय तौर पर नामांकन फार्म जमा नहीं हो सकता है तो इसके लिए प्रदेश कार्यालय से चर्चा कर आगामी समय में नामांकन रैली, सभा और नामांकन फार्म जमा करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। संभवत: नामांकन फार्म जमा होने के आखिर दिन 4 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम में भव्य नामांकन रैली के साथ भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का नामांकन जमा कर सकती है।

मुहुर्त में जमा कर चुके है नामांकन

हालांकि 28 मार्च गुरुवार को सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम में अपना मुहुर्त वाला नामांकन फार्म जमा कर चुके है। जिसमें उनके साथ नर्मदापुरम भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा उपस्थित थे।

Spread the love