LokSabhaElection2024 : 1 अप्रैल को नामांकन जमा करेगें नर्मदापुरम लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में 1 अप्रैल को फार्म जमा करने की बनी रणनीति

भोपाल। भाजपा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदापुरम चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में सम्पन्न हुई। बैठक में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के फार्म जमा करने की तिथि 1 अप्रैल सुनिश्चित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरे तन मन के साथ चुनाव में जुट जाने को अपनी लोकसभा को अधिक से अधिक वोटो से जीतने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों से संवाद करते हुए विधायक डा. सीताशरण शर्मा ने कहा कि लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जीतने के लिए सतर्कता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ प्रत्येक कार्यकर्ताओं को लगना है। जिन बूथों पर गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कम वोट मिले, वहां पदाधिकारी अधिक मेहनत कर वोटरों को पार्टी की रीति, नीति से अवगत कराये।

बैठक में राज्यसभा सदस्य सांसद माया नारोलिया ने कहा कि महिला मोर्चा निरंतर सक्रियता से चुनाव अभियान में लगा हुआ है। हमारी बहनें शक्ति केंद्र बूथ तक कार्य कर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारी हुए लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह ने विभिन्न विषयों पर विचार मंथन हुआ। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने, अपनी अपनी व्यवस्थाओं में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर संवाद हुआ। श्री चौधरी ने कहा कि आप स्वयं अपने आपको दर्शन सिंह मानकर कार्य करें। फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

बैठक में लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय विधायक सीतासरन शर्मा, लोकसभा संयोजक संदेश पुरोहित, विस्तारक संजय बराड़े, संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, जिला महामंत्री मुकेश मैना,प्रसन्न हर्णे, विधानसभा चुनाव प्रभारी राजो मालवीय, नीतू यादव पंकज चौरे भूपेंद्र चौकसे, सहित व्यवस्थाओं के प्रभारी एवम भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love