सिवनी मालवा के भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा व पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
नर्मदापुरम। हरदा जिले में राजपूत समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।
सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने भी 26 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 13 जुलाई 2025 को हरदा जिले में राजपूत समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना से समाज में तीव्र आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि घटना की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
इसी तरह पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने 23 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए कहा कि 13 अप्रैल 2025 को जिला हरदा मुख्यालय में राजपूत समाज द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज किया, जिससे समाज में रोष है। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन पर इस प्रकार की कार्रवाई गंभीर चिंता का विषय है और लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि सरकार इस घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित जांच कराएगी।
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर भी चर्चा जारी है। समाज के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। अब सभी की नजर सरकार के अगले कदम पर टिकी है।