सिवनी मालवा। शिक्षा के साथ पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता को जोड़ने की पहल के तहत मंगलवार को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRCC) संगीता यादव एवं बीएससी कमलेश यादव ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सोताचिखली का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की भौतिक स्थिति का मूल्यांकन करते हुए छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की जांच की। इस अवसर पर बीआरसीसी ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें औषधीय पौधों एवं प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास मौजूद कई वनस्पतियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं, जिनका सही उपयोग स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
उन्होने कहा, “छात्रों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें प्राकृतिक संसाधनों और औषधीय पौधों की पहचान और उपयोग की समझ भी विकसित करनी चाहिए। जब बच्चे इनका महत्व समझेंगे, तभी वे प्रकृति संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।”
निरीक्षण के दौरान शिक्षक नीरज सोनी, चंद्रशेखर यदुवंशी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
