सिवनी मालवा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के सभी निर्वाचन सेक्टर सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें एवं सेक्टर के बीएलओ (BLO) से प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करें। यह निर्देश सोमवार को आयोजित बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विजय राय द्वारा दिए गए।
श्री राय ने बताया कि वर्तमान में वर्ष 2003 एवं 2005 की मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य प्रचलन में है। इस दौरान 2025 की मतदाता सूची के विवरण को 2003 की सूची से मैपिंग करने हेतु प्रपत्र जारी किया गया है।
प्रपत्र में कुल मतदाताओं की संख्या, मैप किए गए मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरुष मतदाताओं का अनुपात, अब तक मैपिंग से वंचित मतदाता, घर-घर संपर्क किए गए मतदाता तथा BLO ऐप में दर्ज की गई प्रगति का विवरण सम्मिलित है।
एसडीएम राय ने यह भी निर्देश दिए कि गहन पुनरीक्षण कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कोटवार और पटवारी संयुक्त रूप से BLO को सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची का कार्य समय पर और सटीक रूप से पूरा किया जा सके।
बैठक में सुपरवाइजर एस.सी. धनवारे, राम मोहन रघुवंशी, हरिप्रसाद परेवा, अनिल रघुवंशी, मुकेश तिवारी, राजेश सिंघल, अशोक कुमार सोनिया, मनीत कुमार दुबे, लोकेश दुबे, प्रणय अवस्थी, विजय कीर, प्रकाश व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे।
