अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा सिवनी मालवा इकाई के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा सिवनी मालवा इकाई के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

आदित्य चौरे बने अध्यक्ष, जयश्री कात्यायनी महिला अध्यक्ष और संगीत राजवैद्य युवा अध्यक्ष
बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ हुआ निर्वाचन

सिवनी मालवा | अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा के निर्देशानुसार सिवनी मालवा इकाई का बहुप्रतीक्षित निर्वाचन कार्यक्रम आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को हर्षोल्लास और सामाजिक एकजुटता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के पुरुषों एवं महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली।

निर्वाचन प्रक्रिया को महासभा द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षकोंश्री सतीश राजवैद्य एवं श्री अरुण पाराशर — के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। दोनों पर्यवेक्षकों ने संपूर्ण प्रक्रिया को लोकतांत्रिक, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया।

निर्वाचित पदाधिकारीगण

सर्वसम्मति से हुए निर्विरोध निर्वाचन में निम्न पदाधिकारी चुने गए:

  • अध्यक्षश्री आदित्य चौरे
  • महिला अध्यक्षश्रीमती जयश्री कात्यायनी
  • युवा अध्यक्षश्री संगीत राजवैद्य

तीनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के प्रति निष्ठा, सेवा और सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। उपस्थित समाजजनों ने तालियों और शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत किया।

सामाजिक उत्साह और एकजुटता का अद्भुत दृश्य

चुनाव के अवसर पर समाज में नई ऊर्जा, विश्वास और संगठनात्मक मजबूती का वातावरण देखने को मिला। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि यह चुनाव न केवल नेतृत्व चयन की प्रक्रिया थी, बल्कि यह नवाचार, पीढ़ीगत समन्वय और समाज हित में प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।

महिला वर्ग और युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी भी इस चुनाव की विशेषता रही। श्रीमती जयश्री कात्यायनी ने कहा कि वे महिला वर्ग को सशक्त, संगठित और सांस्कृतिक रूप से जागरूक बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगी। वहीं श्री संगीत राजवैद्य ने युवाओं को समाज सेवा और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

पर्यवेक्षकों ने की प्रशंसा

निर्वाचन प्रक्रिया के पर्यवेक्षक श्री सतीश राजवैद्य एवं श्री अरुण पाराशर ने समाजजनों की सौहार्दपूर्ण सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं समाज को संगठित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

समाज की एकजुटता का सशक्त उदाहरण

यह चुनाव कार्यक्रम न केवल नेतृत्व चयन का अवसर था, बल्कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज की एकता, पारदर्शिता और सामाजिक चेतना का भी प्रतीक बना। उपस्थित सदस्यों ने नव-निर्वाचित समिति को शुभकामनाएं दीं और समाजहित में उनके कार्यों के प्रति आशा व्यक्त की।

error: Content is protected !!