इटारसी। परियोजना इटारसी 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसकी थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डहरिया एवं सहायक संचालक वी.पी गौर के मार्गदर्शन ओर इटारसी प्रभारी परियोजन अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला की उपस्थिति में वार्ड 18 में किया गया।
इसका उद्देश्य शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मक स्वास्थ को बढ़ावा देना,योग को भारत की प्राचीन परंपरा के उपहार के रूप में प्रचारित करना तथा इसके अभ्यास के माध्यम से वैश्विक समरसता एवं शांति को प्रोत्साहन करना है।
योग समग्र स्वास्थ को बढ़ावा देता है क्योंकि यह शारीरिक लचीलापन मानसिक स्पष्टता तथा तनाव से राहत प्रदान करता हे ये संदेश प्रभारी परियोजन अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा सभी को दिया गया । योग प्रशिक्षिका श्रीमती शीला बढ़गोत्रि द्वारा योग करवाया गया एवं जीनव में योग के महत्व की जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद श्रीमती गीता पटेल एवं अटल बाल पालक श्रीमती राखी दुबे एवं समस्त हितग्राही उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के तहत बालिका पूजन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कन्या पूजन साइबर सुरक्षा पोषण शिक्षा संबंधी जानकारियां देते हुए पौधारोपण जोधराज प्राथमिक शाला वार्ड 18 में (एक पेड़ मां के नाम ) किया गया।
परियोजना इटारसी के समस्त वार्डो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमत अर्चना बस्तवार एवं रेखा चौरे महिला बाल विकास सुपरवाइजर उपस्थिति रही।