पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा
सिवनी मालवा। एस.डी.ए.एम. कॉलेज, सिवनी मालवा के विज्ञान विभाग द्वारा विश्व विज्ञान दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने और विज्ञान के महत्व को समझाने हेतु विविध शैक्षणिक व रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने विज्ञान एवं तकनीक के महत्व को रचनात्मक और आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विज्ञान की भूमिका, नवाचार और समाज में इसके योगदान पर प्रभावशाली विचार रखे।
परिणामों में,
- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – वंशिका यदुवंशी (कक्षा बी.कॉम प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।
- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कशिश व्यास (कक्षा बी.एससी. प्रथम वर्ष) ने हासिल किया।
सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र (Certificate) प्रदान किए गए और उनके उत्साह की सराहना की गई।
यह कार्यक्रम विज्ञान विभाग की शिक्षकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजन एस.डी.ए.एम. कॉलेज, सिवनी मालवा के प्राचार्य श्री राजेश कुशवाह के मार्गदर्शन एवं अनुमोदन से किया गया।
प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया और आयोजन टीम की सराहना करते हुए कहा कि —
“विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि सोचने का तरीका है — यह विद्यार्थियों को जिज्ञासु, तार्किक और नवाचारी बनाता है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल और विज्ञान के प्रति नई प्रेरणा के साथ हुआ।
