प्रकृति संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम, अतिथियों ने दिए प्रेरणादायक संदेश
सिवनी मालवा, नर्मदापुरम। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सिवनी मालवा में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रकृति संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और मिट्टी कटाव जैसे विषयों पर छात्रों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता यादव (बीआरसी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामकुमार उइके, प्रभारी एचओडी (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन), शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इटारसी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहनलाल राठौर जी ने कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन किया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण की आवश्यकता और उसके उपायों के बारे में प्रेरणादायी संदेश दिए। मिट्टी के कटाव को रोकने, जल बचाने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और वृक्षारोपण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने छात्रों को शुभाशीर्वाद देते हुए प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने और हरित भविष्य की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।