नर्मदापुरम। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशों के परिपालन में परियोजना नर्मदापुरम शहरी के सेक्टर–4 अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में “वीर बाल दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 107, जुमेराती में बच्चों के लिए विविध रचनात्मक एवं प्रेरक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के अंतर्गत वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की रैली निकाली गई। साथ ही चित्रकला, फैंसी ड्रेस, गीत एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया गया। सहभागिता करने वाले बच्चों को ट्रॉफी एवं बिस्किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक चंद्र किरण डोले की उपस्थिति रही। उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों में साहस, अनुशासन और देशभक्ति के संस्कार विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुमताज खान, रश्मि रावत, भारती मंसोरिया, सरिता पाठक, आंगनबाड़ी सहायिका शोभा सेन, स्कूल शिक्षक दिलीप सोनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के साथ सामूहिक सहभागिता और प्रेरक संदेशों के साथ हुआ, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार हुआ।
