सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का शुभारंभ, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने दी एकता का संदेश

उजाड़मल बाबा मेहराघाट से प्रारंभ ‘यूनिटी मार्च’ में सहभागी सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ता।

14 किमी की यात्रा उजाड़मल बाबा मेहराघाट से शुरू होकर इटारसी स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न

नर्मदापुरम। अखंड राष्ट्र के शिल्पकार, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘यूनिटी मार्च’ का प्रथम चरण शनिवार को उजाड़मल बाबा मेहराघाट से प्रारंभ हुआ। इस यात्रा का शुभारंभ सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने संयुक्त रूप से किया।

सांसद दर्शन सिंह के नेतृत्व में आयोजित यह 14 किलोमीटर लंबी एकता यात्रा पांजरा और धोखेड़ा होते हुए इटारसी के न्यास कॉलोनी स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल तक पहुंची। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ग्राम पांजरा में आयोजित सभा में सांसद चौधरी और विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरदार पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद भारत के वर्तमान मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका अत्यंत निर्णायक रही

यात्रा का समापन इटारसी स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

समापन सभा में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति, संगठन क्षमता और राष्ट्रनिष्ठा के कारण मात्र कुछ ही महीनों में 562 रियासतों का विलय संभव हुआ, जिससे आधुनिक भारत की नींव रखी जा सकी।

इस अवसर पर भाजपा नेता पीयूष शर्मा, जिला महामंत्री एवं यात्रा संयोजक कुंवर सिंह यादव, महामंत्री ज्योति चौरे, यात्रा सहसंयोजक एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल, सागर शिवहरे, रूपेश राजपूत, राहुल चौरे, मयंक मेहतो, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, कार्यालय सहमंत्री वंदना दुबे, अनिल दुबे, जिला मंत्री गोविंद राय, दीपक अग्रवाल तथा अजीत मंडलोई एवं जोगिंदर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!