शेयरिंग दिवाली के तहत नर्मदा वेली अकादमी के विद्यार्थियों ने वनग्राम नंदरवाड़ा में बच्चों संग मनाई खुशियों भरी दीपावली

शेयरिंग दिवाली के तहत नर्मदा वेली अकादमी के विद्यार्थियों ने वनग्राम नंदरवाड़ा में बच्चों संग मनाई खुशियों भरी दीपावली

सिवनी मालवा। दीपों का पर्व दीपावली इस बार नर्मदा वेली अकादमी सिवनी मालवा के विद्यार्थियों के लिए कुछ खास रहा। शासकीय आदेशानुसार शेयरिंग दिवाली कार्यक्रम के अंतर्गत अकादमी के विद्यार्थियों ने वनग्राम नंदरवाड़ा के शासकीय विद्यालय पहुंचकर वहाँ के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का पर्व मनाया। सभी बच्चों ने मिलजुलकर दीप जलाए, मिठाई और टॉफियां बाँटीं तथा एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

 

नर्मदा वेली अकादमी की ओर से नंदरवाड़ा के विद्यार्थियों को मिठाई, टॉफी और फटाखे वितरित किए गए जिससे वहाँ का वातावरण आनंद और उत्साह से भर गया। छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर उपस्थित सभी लोगों का मन प्रसन्न हो उठा। यह कार्यक्रम न केवल उत्सव का प्रतीक बना बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश की।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीआरसी श्रीमती संगीता यादव, नर्मदा वेली अकादमी के शिक्षक विक्रम रघुवंशी, चित्रांश साध, दीपिका यदुवंशी, नम्रता गौर, नंदरवाड़ा शासकीय विद्यालय के प्राचार्य परिहार जी, व्यास जी और संगीता परपचे सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर बीआरसी श्रीमती संगीता यादव ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी सार्थक होता है जब हम अपनी खुशियां दूसरों के साथ बांटते हैं। नर्मदा वेली अकादमी के बच्चों ने आज जो पहल की है, वह समाज में मानवीयता और अपनत्व की भावना को मजबूत करने वाला कदम है।

 

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलन कर गीतों और शुभकामनाओं के साथ एक सुंदर संदेश दिया कि खुशियों की रोशनी हर हृदय तक पहुँचे और यह दीपावली सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए।

error: Content is protected !!