स्वरोजगार को मिला संबल — नगर पालिका सिवनी मालवा में बढ़ा आत्मनिर्भरता का अभियान
सिवनी मालवा। भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना के अंतर्गत नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा निरंतर शिविरों (कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु स्वीकृति की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है।
इसी क्रम में आज नगर पालिका सिवनी मालवा में आयोजित शिविर में पात्र हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने पर योजना का लाभ प्रदान किया गया। लाभार्थियों को योजना की पात्रता, प्रक्रिया, ऋण सुविधा, पुनर्भुगतान शर्तें एवं डिजिटल लेन-देन के लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
पी.एम. स्वनिधि योजना का उद्देश्य छोटे व्यापारियों, ठेला-रेहड़ी संचालकों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को बिना जमानत के कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री रितेश जैन ने कहा कि “नगर पालिका सिवनी मालवा का लक्ष्य है कि शहर के प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिले। यह योजना छोटे व्यापारियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारी टीम लगातार कैंप आयोजित कर नागरिकों को जागरूक कर रही है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस लाभ से वंचित न रहे।”
कार्यक्रम में सभी पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं लाभार्थी हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
