विधिक सेवा सप्ताह में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण का प्रयास करें : न्यायाधीश श्रीमती तबस्सुम खान

विधिक सेवा सप्ताह में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण का प्रयास करें : न्यायाधीश श्रीमती तबस्सुम खान

सिवनी मालवा। 9 नवम्बर से शुरू हो रहे विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने का आह्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तबस्सुम खान ने किया। वे शनिवार को मध्यस्थता जागरूकता के लिए आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि 9 नवम्बर को विधि दिवस के साथ ही विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर हम सभी को मिलकर पक्षकारों को समझाइश देकर, उनकी आपसी सहमति के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का समाधान कराने का प्रयास करना चाहिए। इससे समाज में आपसी वैमनस्यता कम होगी और सौहार्द का वातावरण निर्मित होगा।

जिला न्यायाधीश श्रीमती खान ने कहा कि समाज में व्याप्त अनेक बुराइयों को आपसी संवाद और सामंजस्य से समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए न्यायालय में आने वाले पक्षकारों को लोक अदालत की जानकारी देकर, उनके प्रकरणों को समझौते के माध्यम से समाप्त कराए जाने के लिए प्रेरित किया जाए।

बैठक के दौरान न्यायाधीश श्रीमती खान ने थाना प्रभारी सिवनी मालवा श्री राजेश दुबे एवं थाना प्रभारी शिवपुर श्री विवेक यादव को निर्देशित किया कि न्यायालय द्वारा जारी समन, वारंट, गिरफ्तारी वारंट तथा चेक बाउंस संबंधी प्रकरणों की तामीली सुनिश्चित की जाए। इस कार्य के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं, जो न्यायालय के सभी नोटिस, वारंट और समन समय पर तामिल करने की जिम्मेदारी निभाएगी।

दोनों थाना प्रभारियों ने न्यायालय के निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर न्यायाधीश श्री सरोज डेहरिया, सभी अधिवक्तागण, थाना प्रभारी एवं न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!