जिला स्तरीय ओलंपियाड में सिवनी मालवा के रावनपीपल की अव्वल छात्रा का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय ओलंपियाड में सिवनी मालवा के रावनपीपल की अव्वल छात्रा का हुआ सम्मान

नर्मदापुरम। जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में दो विषयों विज्ञान,हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विकासखंड सिवनी मालवा की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रावनपीपल की छात्रा कुमारी अर्पिता मेहरा व संस्था प्रमुख श्रीमती वृषाली पगारे को आज कलेक्टर सोनिया मीना के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चे खूब खेलें तथा खूब पढ़े लेकिन पढ़ाई,मनोरंजन तथा खेलकूद सभी का समय निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय आप सभी के लिए भविष्य निर्माण की दृष्टि से बहुत ही बहुमूल्य है। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए संस्था के समस्त शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समय एस एस रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एस पी एस बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ राजेश जायसवाल, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम्, प्रदीप सिंह चौहान एपीसी जिला ओलम्पियाड प्रभारी जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम् उपस्थित थे।शानदार उपलब्धि पर एस एस रघुवंशी विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिवनी-मालवा सुरेंद्र पाटिल जेएसके प्रभारी संकुल प्राचार्य संगीता यादव बीआरसी,संतोष कुमार शर्मा विकास खंड अकादमिक समन्वयक सिवनी-मालवा विनय शर्मा चंद्र शेखर यदुवंशी सीएसी ने शानदार उपलब्धि पर शाला परिवार एवं छात्रा अर्पिता मेहरा को बधाई शुभकामना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई..

error: Content is protected !!