सप्तदिवसीय पूजन अर्चन, अभिषेक एवं हवन का भव्य अनुष्ठान आज से प्रारंभ
श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी, द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन
सिवनी मालवा। सावन के पावन अवसर पर नगर स्थित श्री रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर में आज से सप्तदिवसीय श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी पूजन, द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन तथा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भव्य और दिव्य अनुष्ठान आरंभ हो गया है।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर के प्रमुख एवं ट्रस्टी अवधेश तिवारी ने बताया कि यह विशेष धार्मिक कार्यक्रम 28 जुलाई सोमवार से 3 अगस्त रविवार तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से पूजन, अभिषेक एवं हवन की शुरुआत होगी।
वहीं, ट्रस्टी यज्ञेश तिवारी ने बताया कि रूद्री निर्माण, पूजन-अर्चन, अभिषेक एवं आरती प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संपन्न होंगे। अंतिम दिन 3 अगस्त को सोमवार को शाम 6 बजे विधिवत विसर्जन एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा।
आयोजन में सहभागिता हेतु पंजीयन की व्यवस्था की गई है। इच्छुक श्रद्धालु श्री रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर, सिवनी मालवा कार्यालय में प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क नंबर –
📞 9826715049,
📞 7389729367,
📞 7354447420
यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्म, शांति और भक्ति का अनमोल अवसर है। आयोजक मंडल ने अधिकाधिक भक्तजनों से पूजन में सहभागी बनने की अपील की है।