सिवनी मालवा। नगर में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही नवागत एसडीएम विजय राय अपनी सक्रिय कार्यशैली और प्रशासनिक तत्परता के लिए चर्चा में हैं। शनिवार को उन्होंने दीपावली पर्व के पूर्व शहर का व्यापक भ्रमण किया और स्वच्छता, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम राय ने नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, पटाखा बाजार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजारों में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, सड़क किनारे कचरा जमा न होने देने और पटाखा बाजार में अग्निशमन तथा सुरक्षा उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति, औषधि वितरण प्रणाली और आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम विजय राय ने निरीक्षण के दौरान कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह उइके, स्वच्छता निरीक्षक प्रशांत शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक शुभम साहू, हेमंत चौकसे सहित नगर पालिका का पूरा अमला उपस्थित रहा।
एसडीएम विजय राय की सक्रियता, व्यवहारिक नेतृत्व और जमीनी निरीक्षण की शैली से नगर प्रशासन में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना देखने को मिली है। स्थानीय नागरिकों ने भी उनकी पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके आगमन से शहर में सकारात्मक परिवर्तन और बेहतर व्यवस्था की उम्मीदें जगी हैं।
