प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां संस्करण सिवनी मालवा में सुना गया, डॉ कलाम को दी गई श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां संस्करण सिवनी मालवा में सुना गया, डॉ कलाम को दी गई श्रद्धांजलि

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम) : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें संस्करण का सीधा प्रसारण दिनांक 27 जुलाई 2025, रविवार को प्रातः 11:00 बजे बराखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी माखन लोवंशी के निवास पर श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम की ऊर्जावान जिला अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती प्रीति शुक्ला, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वेंद्र सिंह मंडलोई मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं का कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी, श्री पवन शुक्ला जी श्री अंकित तांबूलकर, श्री मनीष गौर, श्री माखन लोवंशी, श्री मदन लोवंशी, संजय लोवंशी, कन्हैया लोवंशी, वीनू लोवंशी, किशोरीलाल लोवंशी, गुलाब लोवंशी, राजेश लोवंशी, लल्ला लोवंशी, संतोष लोवंशी, फूलचंद लोवंशी, कमल गौर, रामदास यदुवंशी, विक्रम लोवंशी बादामी लोवंशी सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र के महान वैज्ञानिक, भारतीय मिसाइल कार्यक्रम के जनक एवं भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। उपस्थित जनसमूह ने डॉ. कलाम की सादगी, संघर्षशील जीवन और प्रेरणादायी विचारों को याद किया।

डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कहा, “डॉ. कलाम भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिनाइयों के बीच भी अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।”

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वेंद्र सिंह मंडलोई जी ने कहा, “डॉ. कलाम न केवल महान वैज्ञानिक थे, बल्कि एक सच्चे राष्ट्रभक्त भी थे। उनके विचार आज भी हमें ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं।”

इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को एकाग्रचित्त होकर सुना और उसमें बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!