नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिला पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का समापन समारोह आज पुलिस वेलफेयर हाउस नर्मदापुरम में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ:
इस अभियान की शुरुआत 15 जुलाई को नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई थी। यह रथ जिले के प्रमुख चौराहों, विद्यालयों, व जनस्थलों पर पहुंचकर नागरिकों को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करता रहा।
अभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में शामिल रहीं:
-
विद्यालयों में: पेंटिंग, निबंध लेखन, रंगोली, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएँ
-
जनजागरण: नुक्कड़ नाटक — नर्मदापुरम के सेठानी घाट, सोहागपुर, पिपरिया, पचमढ़ी और इटारसी में
-
हस्ताक्षर अभियान: सभी थाना क्षेत्रों में
-
नशा मुक्ति रथ रीलॉन्च: पचमढ़ी में
-
रैली: छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली
-
विशेष पहल: नागद्वारी मेले में श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया
-
मैराथन प्रतियोगिता: पुलिस लाइन, नर्मदापुरम में आयोजित, जिसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
समापन समारोह:
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने अपने संदेश में कहा:
“यह अभियान का अंत नहीं, बल्कि इसकी वास्तविक शुरुआत है। यह संदेश अब आपके जीवन, सोच और व्यवहार में सतत रूप से चलना चाहिए।“
समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और अभियान के दौरान की गई गतिविधियों का विस्तृत विवरण साझा किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर डीएसपी श्री मोहन सारवान, एसडीओपी श्री जितेंद्र पाठक, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कंचन ठाकुर, थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सौरभ पांडे, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान की यह श्रृंखला समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में नर्मदापुरम पुलिस की एक सराहनीय पहल सिद्ध हुई है।