सिवनी मालवा। एसडीएएम महाविद्यालय में सोमवार को कंप्यूटर विषय से जुड़े विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल संसाधनों एवं आधुनिक तकनीकी ज्ञान से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुशवाहा द्वारा माता सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजली मैडम द्वारा किया गया।
कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कंप्यूटर शिक्षा आज प्रत्येक क्षेत्र के विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कंप्यूटर विषय की मूलभूत जानकारी प्रदान करना, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, टूल्स एवं इंटरनेट के प्रयोग की जानकारी देना है। साथ ही विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी एवं डिजिटल संसाधनों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना भी इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल एवं इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों की स्किल्स को विकसित किया जा सकता है। शुक्ला मैडम ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कंप्यूटर कोर्सेस की विस्तृत जानकारी देते हुए सत्र 2025–26 में बीसीए कोर्स में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला तथा बीसीए कोर्स के लाभ, करियर स्कोप एवं रोजगार संभावनाओं पर भी चर्चा की।
समरीन खान मैडम ने विद्यार्थियों को बीसीए कोर्स के बाद मिलने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी दी और यह भी बताया कि बीसीए पूर्ण करने के बाद कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं जिससे विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर मिल सकें।
अंजली मैडम ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, वहीं आंचल मैडम ने ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न पहलुओं को विद्यार्थियों को सरल रूप में समझाया।
कार्यक्रम में बताया गया कि बीसीए एवं अन्य कंप्यूटर कोर्सेस आईटी कैरियर की प्रथम सीढ़ी हैं, जो विद्यार्थियों को प्रोग्रामिंग, टेक्नोलॉजी एवं रोजगार बाजार के लिए तैयार करते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री राजेश कुशवाहा सहित महाविद्यालय का संपूर्ण शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।