सिवनी मालवा। जनपद पंचायत सिवनी मालवा प्रांगण में 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड नर्मदापुरम एवं डीडीआरसी (जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र) की टीम द्वारा चिंहांकित दिव्यांग बच्चों की जांच एवं परीक्षण किया गया।
शिविर में जनपद पंचायत सिवनी मालवा के 58 एवं नगर पालिका सिवनी मालवा के 10 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया। कुल 68 पंजीकृत बच्चों में से 29 दिव्यांग बच्चों को जिला मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, पार्षद ईश्वरदास जमीदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र राजपूत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राहुल साहू, तथा जनपद पंचायत एवं नगर पालिका सिवनी मालवा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह शिविर दिव्यांग बच्चों की पहचान, प्रमाणन एवं सरकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे उन्हें भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित लाभ प्राप्त हो सकें।
