नर्मदा वैली एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने बिखेरे रंगों के जज़्बात

नर्मदा वैली एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने बिखेरे रंगों के जज़्बात

कल्पना को मिला कैनवास, भावनाओं ने लिया रंगों का रूप

सिवनी मालवा। नर्मदा वैली एकेडमी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं और भावनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त कर सबका मन मोह लिया।
सफेद कागज़ पर बच्चों की सोच और सृजनशीलता ने ऐसे आकार लिए कि हर चित्र एक कहानी कहता नज़र आया।

प्रतियोगिता का विषय “When Imagination Found Its Canvas” के अनुरूप रहा — जहाँ कला दिल की आवाज़ बनकर उभरी और विद्यार्थियों ने उसे रंगों के माध्यम से खूबसूरती से व्यक्त किया।
हर चित्र में खुशी, कल्पना और प्रेरणा का अद्भुत मेल देखने को मिला। कहीं प्रकृति की सुंदरता झलकी, तो कहीं सामाजिक संदेशों की गहराई दिखाई दी।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती हंसारिका सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि “कला केवल चित्र बनाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि आत्मा की अभिव्यक्ति है। हमारे विद्यार्थी अपने रंगों और कल्पना से दुनिया को और सुंदर बना रहे हैं। उनकी यह रचनात्मकता ही आने वाले उज्जवल भविष्य की नींव है।”

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती हंसारिका सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाणपत्र प्रदान किए।
विद्यालय परिवार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच, आत्मविश्वास और सौंदर्यबोध को विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं।

error: Content is protected !!