स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न — एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में दिए गए निर्देश
सिवनी मालवा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन आज अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, नवीन भवन, सिवनी मालवा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विजय राय, एसडीएम एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा ने की।
बैठक में आगामी 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक चलने वाले एसआईआर सर्वेक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किए गए।
एसडीएम विजय राय ने बताया कि इस अवधि में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए (Booth Level Agent) अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ (Booth Level Officer) से सतत संपर्क बनाए रखें। सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक मतदाता के घर जाकर जानकारी सत्यापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा तैयार की जाने वाली एएसडीडी सूची (ASDD List) का अवलोकन कर दलों के प्रतिनिधि आवश्यक हस्ताक्षर करें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित रहे।
उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहभागिता करें एवं मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करें, जिससे योग्य मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जा सके तथा मृत, स्थानांतरित या अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसआईआर गाइडलाइन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि यह पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता एवं विश्वसनीयता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में तहसीलदार नितिन कुमार, भाजपा से नीरज तिवारी, कांग्रेस से विजय पटेल एवं कृष्ण गोपाल शर्मा, आम आदमी पार्टी से अजय मालवीय, बहुजन समाज पार्टी से अंतराम बामनिया, मास्टर ट्रेनर प्रकाश व्यास, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी, तथा निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पुष्पराज पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक माहौल में संपन्न हुई, जिसमें आगामी एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी और सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई।
