इटारसी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के मार्गदर्शन में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष पंजीकरण अभियान के तहत, आज 22 जुलाई 2025 को परियोजना इटारसी में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन नर्मदापुरम के माध्यम से संपन्न हुआ।
हितग्राहियों और कार्यकर्ताओं की सहभागिता
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शौर्य दल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योजना के लाभों और इसके पंजीकरण प्रक्रिया को जन-जन तक पहुंचाना था।
विशेषज्ञों ने दी विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम के दौरान, श्रीमती सीमा मेहरा, सहायक निदेशक, आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजना के तहत मिलने वाले आर्थिक लाभों और पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया। इसके साथ ही, उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिलाओं को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी, ताकि संकट की स्थिति में महिलाएं इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
श्री हेमंत पंथी, जिला समन्वयक पोषण अभियान ने, पोषण ट्रैकर ऐप के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों का फेस कैप्चर कैसे किया जाता है और पोषण ट्रैकर का उपयोग कैसे करें, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई।
परियोजना इटारसी का स्टाफ रहा उपस्थित
इस सफल आयोजन में परियोजना इटारसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा, जिसमें प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तवार, और परियोजना समन्वयक सुश्री हिना खान प्रमुख रूप से मौजूद थीं। यह कार्यक्रम गर्भवती और धात्री महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।