SP सांई कृष्णा ने सिवनी मालवा थाने में पत्रकारों व वकीलों से की चर्चा, शहर की कानून व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा ने सिवनी मालवा थाने में पत्रकारों व वकीलों से की चर्चा, शहर की कानून व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

 

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस. ने गुरुवार को सिवनी मालवा पुलिस थाने का निरीक्षण कर स्थानीय पत्रकारों और अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था, जनसमस्याओं, ट्रैफिक व्यवस्था और सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था का उद्देश्य केवल कानून लागू करना नहीं, बल्कि जनता के साथ विश्वास का संबंध मजबूत करना भी है।

🔹 शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सिवनी मालवा में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली। उन्होंने एसडीओपी और थाना प्रभारी से इस संबंध में प्रश्न पूछे और तत्काल प्रभाव से इन कैमरों को चालू करने के लिए यथासंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
सांई कृष्णा ने पूर्व थाना प्रभारी गौरवसिंह बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन और सामाजिक संगठन संस्कृति परिवार द्वारा किए गए जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी जनसहभागिता मॉडल को फिर से सक्रिय किया जाना चाहिए ताकि शहर की सुरक्षा प्रणाली मजबूत हो।

🔹 मंदिर ट्रस्टों के सहयोग से सुरक्षा पहल

एसडीओपी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वर्तमान में शहर के प्रमुख मंदिर ट्रस्टों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे सामुदायिक प्रयास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं।

🔹 ट्रैफिक और भारी वाहनों की समस्या पर सख्त रुख

पुलिस अधीक्षक ने शहर के बीच से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों की समस्या पर चिंता व्यक्त की और एसडीओपी को वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे शहर में दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।
साथ ही उन्होंने ऑटो रिक्शा संचालन को लेकर नंबरिंग प्रणाली लागू करने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए।

🔹 बस स्टैंड एजेंटों की अव्यवस्था पर कार्रवाई के निर्देश

बस स्टैंड पर एजेंटों की गतिविधियों से उत्पन्न अव्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को तत्काल नियंत्रण एवं निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए।

🔹 शांति समिति को बनाया जाए प्रभावी मंच

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति समिति की बैठकें केवल औपचारिकता न रहें, बल्कि सामाजिक समरसता और सामुदायिक संवाद का प्रभावी मंच बनें।
उन्होंने एसडीओपी को निर्देश दिए कि समिति की सूची को अपडेट किया जाए और उसमें प्रभावशाली, सामाजिक रूप से सक्रिय नागरिकों को जोड़ा जाए। साथ ही, बैठकों में सदस्यों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

🔹 पत्रकारों और वकीलों से संवाद

बैठक के दौरान पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को शहर की प्रमुख समस्याओं और जनता से जुड़ी चुनौतियों से अवगत कराया। इसके बाद स्थानीय वकीलों ने भी क्षेत्रीय कानून व्यवस्था और न्यायिक मामलों से जुड़ी कठिनाइयों की जानकारी दी।
दोनों ही वर्गों से प्राप्त सुझावों पर पुलिस अधीक्षक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

🔹 जनसहयोग से policing की दिशा में कदम

सांई कृष्णा ने कहा कि पुलिस और समाज के बीच संवाद जितना मजबूत होगा, अपराध नियंत्रण और जनविश्वास उतना ही प्रभावी होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें और जनसहयोग से सिवनी मालवा को एक सुरक्षित और अनुशासित शहर बनाने की दिशा में कार्य करें।

 

error: Content is protected !!