एसडीएम विजय राय ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदाताओं से हुए रूबरू, निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ को नोटिस जारी

एसडीएम विजय राय ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदाताओं से हुए रूबरू, निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ को नोटिस जारी

सिवनी मालवा। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा, कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजय राय द्वारा किया गया।

एसडीएम श्री राय ने निरीक्षण के दौरान ग्राम शिवपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 21 से 27 तथा ग्राम कुंडकला के मतदान केंद्र क्रमांक 06 का भ्रमण कर मतदान केंद्रों की स्थिति जानी और बीएलओ से कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मैपिंग, ई-फॉर्म वितरण, बीएलओ ऐप में एंट्री तथा आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने उपस्थित मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी और उन्हें आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।

वहीं, मतदान केंद्र क्रमांक 22 शिवपुर में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निरीक्षण के समय यह बीएलओ मतदान केंद्र पर अनुपस्थित पाई गईं।

एसडीएम राय ने निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ में फिरोजा बेगम, अनीता यादव, तरुण कुमार पाटिल, कविता जोठे, प्रीति सोलंकी, विजयलक्ष्मी यादव एवं राजेंद्र परमार शामिल रहे।

एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की मूल प्रक्रिया है, इसमें पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गंभीरता से जुटने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!