संस्कार, शिक्षा और मातृत्व के महत्व पर मातृशक्ति ने साझा किए विचार, प्रतियोगिताओं और सम्मान से गुंजा विद्यालय परिसर
सिवनी मालवा। सरस्वती शिशु मंदिर, बघवाड़ा में आज “सप्तशती संगम मातृ गोष्ठी” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारत और प्रणव अक्षर ‘ॐ’ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता यादव (विकासखंड स्रोत समन्वयक, सिवनी मालवा), कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा (जिला कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी), मुख्य वक्ता श्रीमती ममता बिरग (जिला कार्यकारिणी सदस्य, माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति हरदा), विशेष अतिथि सुश्री मीना अश्बारे (जनपद सदस्य सिवनी मालवा) एवं श्रीमती मीरा लौवंशी (समाजसेवी) उपस्थित रहीं।
मुख्य वक्ता श्रीमती ममता बिरग ने कहा “सरस्वती शिशु मंदिर केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है। बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उन्हें संस्कृति और अनुशासन की शिक्षा देना ही सच्चा मातृत्व है।”
मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता यादव ने कहा “मां ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है। माताओं को बच्चों की स्वच्छता, शिक्षा और समय पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे संस्कारित और स्वस्थ बनें।”
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा ने कहा “हमारा सौभाग्य है कि हमारे बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहां भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों को जीवन का आधार बनाया जाता है।”
इस अवसर पर जनपद सदस्य सुश्री मीना अश्बारे ने विद्यालय के सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) की घोषणा की। उन्होंने कहा “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा।”
कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, मेहंदी सजाओ, भजन प्रतियोगिता और सनातन धर्म पर प्रश्न मंच जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता माताओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गणेश देवड़ा ने बताया कि “सन् 1999 से प्रारंभ यह विद्यालय शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के क्षेत्र में प्रदेश में विशिष्ट पहचान रखता है। यहां से निकले विद्यार्थी आज डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी और आर्मी जैसे क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं।”
कार्यक्रम में पूर्व छात्रों के परिवार की माताओं को भी सम्मानित किया गया। वर्तमान में देश सेवा में संलग्न श्री दीपेश लौवंशी (आर्मी), श्री आशीष लौवंशी (एम.पी. पुलिस), श्री रजत लौवंशी (अग्निवीर) की माताओं को श्रीफल और कुमकुम तिलक से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 150 माताओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति हरदा से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध तंवर (सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर), मदनलाल धनगर (सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक), हरिशंकर सैनी (जिला प्रमुख हरदा), पं. योगेश माकवे (तहसील प्रमुख सिवनी मालवा) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से राजकुमार लौवंशी, अनिल बछलिया, संतोष कलोसिया, रामफल खरे, अजय मेहरा, मनोरीलाल लौवंशी, गीता मेहरा, शीला मेहरा, रेखा देवड़ा, क्षमा लौवंशी, स्मिता मेहरा, उषा राजगीरे, मनीषा गौर और रजनी कलोसिया सहित समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य पूर्ण समय उपस्थित रहे।
