सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले की तहसील सिवनी मालवा में दीपावली के पूर्व एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। मामला जय स्तंभ चौक का है, जहां शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे रंगोली ठेला लगाने वाले दुकानदार का गल्ला (नकदी पेटी) रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।
जानकारी के अनुसार, दामोदर बंसकार, निवासी वार्ड क्रमांक 12, पुराने थाने के पीछे, जय स्तंभ चौक पर अपने हाथ ठेले से रंगोली बेच रहे थे। तभी एक ग्राहक रंगोली खरीदने आया। दामोदर बंसकार ने उसे रंगोली दी और जब पैसे लौटाने के लिए गल्ले की ओर हाथ बढ़ाया, तो उनके होश उड़ गए — गल्ला गायब था।
उन्होंने तुरंत आसपास नजर दौड़ाई, लेकिन गल्ला कहीं नहीं मिला। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सिवनी मालवा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से आरोपी का सुराग जल्द मिल जाएगा।
फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग की है।
दीपावली के पूर्व बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच इस तरह की घटना ने छोटे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
