नर्मदा किड्स वैली में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित

नर्मदा किड्स वैली में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित

सिवनी मालवा। नर्मदा किड्स वैली स्कूल में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक (Parent Teacher Meet) का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि पी.टी.एम. (PTM) अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम है। वास्तव में यह एक ऐसी खिड़की है, जो शिक्षकों और विद्यार्थियों की दुनिया में झांकने का अवसर प्रदान करती है।

कार्यक्रम के दौरान उत्सुक अभिभावकों ने शिक्षकों से संवाद कर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और व्यवहारिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों ने भी अभिभावकों को बच्चों के प्रदर्शन, आदतों और भविष्य की तैयारी से संबंधित सुझाव साझा किए।

बैठक के अंत में कई अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन और बच्चों में हो रहे सर्वांगीण विकास की सराहना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन टीम के प्रति संतोष और आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!