महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाषण, व्याख्यान और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ प्रदर्शन
माखननगर। श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर में स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीता चौबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), भारतीय ज्ञान परंपरा तथा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. नीता चौबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उन्होंने 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त भारत की नींव रखी।”
मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभाग की डॉ. सुमन अवस्थी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दृढ़ निश्चय, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रनिष्ठा से जुड़ी प्रेरक घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल को लौह पुरुष इसलिए कहा गया क्योंकि वे निर्णय लेने में कठोर, निष्पक्ष और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले नेता थे।”
हिंदी विभाग से श्रीमती सन्ध्या गोलिया ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है और हमें उनके गुणों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए।
समाजशास्त्र विभाग से सुश्री शिवानी मालवीय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का सार तभी सच्चे अर्थों में पूरा होगा जब हम अपने घर, समाज और देश में एकता व भाईचारे की भावना को कायम रखें।
भूगोल विभाग से डॉ. धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि “धर्म, जाति, समाज या आर्थिक भेदभाव को त्यागकर एक-दूसरे से मिलजुलकर रहना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कार्यक्रम में आनंद कीर, स्वस्तिक रावत, गुनगुन चौरे, देवांक राजपूत और वैशाली यादव सहित कई विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सरदार पटेल के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि से देखा।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो बालिका इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता दुबे ने किया तथा आभार रासेयो बालक इकाई कार्यक्रम अधिकारी पंकज बैरवा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर एनएसएस जिला संगठक प्रो. दिग्विजयसिंह खत्री, एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. आई.एस. कनेश, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. क्षमा मेहरा, ग्रंथपाल अजय मेहरा, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. आकांक्षा यादव, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती मंजू मेहरा सहित सभी प्राध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
