रघुवंशी विकास मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 60 से अधिक विद्यार्थियों का भव्य सम्मान

रघुवंशी विकास मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 60 से अधिक विद्यार्थियों का भव्य सम्मान

“मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमारे जीवन के आदर्श” — सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल व ₹11,000 की राशि से किया गया पुरस्कृत

 

पिपरिया (नर्मदापुरम)। रविवार को पिपरिया के पंचतारा पैलेस परिसर में रघुवंशी विकास मंच के तत्वावधान में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए, अथवा राष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम की वंदना से हुई। सुसज्जित मंच, सांस्कृतिक गरिमा और सजीव ऊर्जा से भरे इस समारोह में 60 से अधिक विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल एवं ₹11,000 की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

मुख्य अतिथि होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
“मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम न केवल हमारे धार्मिक प्रतीक हैं, बल्कि एक ऐसे आदर्श हैं जिनसे प्रत्येक युवा को जीवन में मर्यादा, कर्तव्य और सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि यह नागरिक कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने की कुंजी है। सांसद चौधरी ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे खर्चीली शादियाँ, मृत्यु भोज पर भी चिंता व्यक्त करते हुए समाज को सरलता और सामाजिक चेतना की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जरूरतमंद और प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

रघुवंशी मंच अध्यक्ष की घोषणाएँ बनीं चर्चा का केंद्र

रघुवंशी विकास मंच के अध्यक्ष श्रीलाल (एस.एल.) रघुवंशी ने घोषणा करते हुए कहा कि समाज के सभी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों को वे हर वर्ष व्यक्तिगत रूप से नगद पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अनाथ बेटियों की शिक्षा का सम्पूर्ण दायित्व उठाएंगे।

सामाजिक एकता का भव्य उदाहरण बना समारोह

कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं समाज के पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

  • विधायक श्री सुजीत सिंह रघुवंशी (चौरई)
  • विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी (पिपरिया)
  • पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री वीरेंद्र सिंह रघुवंशी
  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश सिंह रघुवंशी
  • अखिल भारतीय अखंड रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर रघुवंशी
  • महिला अध्यक्ष डॉ. सुनंदा रघुवंशी, श्रीमती सिखा, सीमा
  • युवा अध्यक्ष श्री रंजीत रघुवंशी
  • प्रदेश महासचिव श्री ब्रजेश रघुवंशी, प्रदेश महामंत्री श्री संतोष रघुवंशी (जबलपुर)
  • एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी (नसरुल्लागंज)
  • एडवोकेट रामेश्वर सिंह (उदयपुरा)
  • प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह रघुवंशी
  • पूर्व अध्यक्ष दीप सिंह रघुवंशी, गजेंद्र सिंह चौधरी, राकेश रघुवंशी, संदीप जी, जयदीप पटेल, मुकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राममूर्ति पटेल (बारंगी) सहित अनेक गणमान्यजन मंच पर उपस्थित रहे।

उत्साह से भरे विद्यार्थियों ने साझा की अनुभूति

सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने मंच और समाज का आभार जताया और भविष्य में समाज, राष्ट्र और परिवार का नाम रोशन करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्होंने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

भविष्य के लिए प्रेरणा बना आयोजन

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि यह समाज की एकता, शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक upliftment का सशक्त उदाहरण भी बना। समाज के सभी वर्गों ने मंच की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

error: Content is protected !!