सिवनी मालवा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में अतिथियों ने सम्मिलित होकर बेटियों की रक्षा, सुरक्षा एवं शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण हेतु निरंतर चलाए जा रहे प्रेरणादायी अभियानों का यह आयोजन एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं — चाहे शिक्षा हो, खेल, विज्ञान या प्रशासन, हर क्षेत्र में उनका योगदान अभूतपूर्व है। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश प्राप्त करना बेटियों की शक्ति, आत्मविश्वास और संकल्प का जीवंत प्रमाण है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर, पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे, किरण शिव राठौर, रचना अयूब लहरी, दुर्गेश उईके, तुलसीराम कुशवाहा, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, ब्लॉक महिला बाल विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग की सभी सहायिकाएँ, बालिकाएँ एवं बालक गरिमामयी उपस्थिति में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने बेटियों एवं महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में उनकी भूमिका पर प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक विचार साझा किए। यह आयोजन केवल जनजागरण का प्रतीक नहीं बल्कि यह भी संदेश देता है कि जब समाज अपनी बेटियों को सम्मान और अवसर देता है, तो वे असंभव को भी संभव बना देती हैं।
