स्वच्छता, एकता और विकास के संकल्प के साथ मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

स्वच्छता, एकता और विकास के संकल्प के साथ मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

स्वच्छता, एकता और विकास के संकल्प के साथ मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
नगरपालिका परिषद सिवनी मालवा करेगी विविध आयोजन — वृक्षारोपण, माल्यार्पण, स्वच्छता शपथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र

सिवनी मालवा। नगरपालिका परिषद सिवनी मालवा द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिवराज पार्क स्थित शहीद गैलरी में एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे होगा, जिसमें नगरवासियों की भागीदारी के साथ प्रदेश की गौरवगाथा का उत्सव मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से होगी, इसके बाद मध्यप्रदेश गान और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा। तत्पश्चात देश के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी तथा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और एकता से जुड़े संदेश दिए जाएंगे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश (रिंकू) जैन ने कहा “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हमारे गर्व और एकता का प्रतीक है। प्रदेश की प्रगति और संस्कृति पर हमें गर्व है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति शैलेंद्र गौर ने कहा “स्थापना दिवस हमें यह संदेश देता है कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तब ही प्रदेश आगे बढ़ता है। नगर के विकास और समाज में समरसता के लिए हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।”

वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरसिंह उईके ने कहा “यह दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि एकता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। स्वच्छता, हरियाली और सामुदायिक सहयोग के प्रति हमें सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।”

नगरपालिका परिषद सिवनी मालवा ने सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से इस आयोजन में उपस्थित होकर स्थापना दिवस की गरिमा बढ़ाने का आग्रह किया है।

नगरपालिका परिवार सिवनी मालवा ने नगरवासियों से अपील की  “आप सादर आमंत्रित हैं, कृपया पधारकर अपनी उपस्थिति से इस गौरवशाली अवसर की शोभा बढ़ाएं।”

 

error: Content is protected !!