सिवनी मालवा। जीवा ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल बनापुरा में इस वर्ष दीपावली पर्व को एक अनोखे और प्रेरणादायी तरीके से मनाया गया। विद्यालय के कक्षा नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सिवनी मालवा के वृद्धाश्रम ले जाया गया, जहाँ उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मिठाई एवं फलों का वितरण किया।
बच्चों ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर आनंद और आत्मीयता से भरा यह पर्व मनाया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक डॉ. प्रवीण पाणिकर ने उपस्थित होकर बुजुर्गों को शाल एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया और बच्चों को यह संदेश दिया कि “दीपावली केवल घर सजाने का पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और सम्मान का प्रतीक है।”
इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें श्री सुरेंद्र चौरे, श्रीमती सरिता गायकवाड़, महक राजपूत, शिवानी गौर, राखी नागेश्वर, सुनंदा लोवंशी, रुपाली पाल और निशा विश्राम मैडम शामिल रहीं। सभी शिक्षकों ने बच्चों को बुजुर्गों के प्रति करुणा और आदर की भावना सिखाते हुए इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि ऐसे सामाजिक सरोकार वाले आयोजनों से बच्चों में संवेदनशीलता, सहयोग और मानवीय मूल्यों की भावना का विकास होता है।
यह दीपावली बच्चों और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों दोनों के लिए खुशी और अपनापन बाँटने का अवसर बन गई।
