प्रधानमंत्री मोदी ने मराठा किलों को विश्व धरोहर घोषित किए जाने पर जताई खुशी
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण का सामूहिक श्रवण आज नर्मदापुरम के संवाद केंद्र, राज्यसभा सांसद कार्यालय, वार्ड क्रमांक 15, बूथ क्रमांक 110 पर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में हाल ही में UNESCO द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के रूप में मान्यता प्राप्त 12 मराठा किलों की महत्ता का उल्लेख किया और इसे भारत के गौरव की संज्ञा दी। साथ ही उन्होंने खेल, विज्ञान, संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जैसे विविध विषयों पर अपने विचार साझा किए।
श्री मोदी ने अगस्त को क्रांति का महीना बताते हुए इस महीने में हुई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं का स्मरण भी कराया, जिससे युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता का संदेश गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र जाट, मंडल उपाध्यक्ष सचिन तोमर, मंडल मंत्री योगेन्द्र सोलंकी, कार्यालय मंत्री महेश सेन, श्री गोपीकृष्ण जत, उमेश गोस्वामी, आर.सी. वर्मा, श्रीमती रोमा नारोलिया, एम.एम. पल, महेन्द्र सिंह एवं आनंद जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे प्रेरणा ली। समापन पर स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सभी ने संकल्प लिया।