नंदरवाड़ा में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

नंदरवाड़ा में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

सिवनी मालवा। ग्राम नंदरवाड़ा के शासकीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन न्यायाधीश सुश्री सरोज डेहरिया (न्यायालय सिवनी मालवा) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को कानून, अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष परामर्श केंद्र श्रीमती नीलकमल उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में न्यायाधीश सुश्री सरोज डेहरिया ने बच्चों को अनुशासन, ट्रैफिक नियम, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर रोक, तथा दैनिक जीवन में कानून पालन की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य दोनों महत्वपूर्ण हैं और जागरूक नागरिक ही समाज को सुरक्षित बनाते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित आस-भरोस संस्था के अध्यक्ष आदित्य नारायण उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में रामचरितमानस का उल्लेख करते हुए कहा—
“काम, क्रोध, मद और लोभ — ये सभी नरक के पथ हैं।”
उन्होंने कहा कि जेल मानव जीवन का प्रत्यक्ष नर्क है, जहां व्यक्ति अपनी स्वतंत्रता खो देता है। अपराधों की जड़ यही चार दोष हैं, और सुसंस्कार व्यक्ति को अपराध से दूर रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गलती होने पर माफी मांगना और क्षमा करना श्रेष्ठ मार्ग है, तथा विवाद न सुलझने पर कानून की सहायता लेनी चाहिए, न कि लड़ाई-झगड़े की राह अपनानी चाहिए।

शिविर में विद्यालय के विद्यार्थी, सरपंच उमाशंकर कुशवाहा, प्रधानाध्यापक परिहार जी, शिक्षिका श्रीमती संध्या यादव, न्यायालय सिवनी मालवा से श्री राजेश बल्होरिया, श्री योगेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान कानूनी जागरूकता, सामाजिक सौहार्द और अनुशासन पर प्रभावी संदेश दिए गए, जिससे उपस्थित जनों ने लाभान्वित होकर कार्यक्रम की सराहना की।

error: Content is protected !!