नर्मदापुरम। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर साध्वी दीप ज्योति ज्ञानेश्वरी जी के पावन सान्निध्य में पूजन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कुर्मी क्षत्रिय समाज मध्यप्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष तेज कुमार गौर ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया कि “हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित करें और उनके आदर्शों को जीवन में उतारें। जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा से उन्होंने 565 रियासतों को एकजुट कर भारत का निर्माण किया, उसी प्रकार हर कुर्मी बंधु को भी त्याग और राष्ट्रहित के भाव से कार्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर राजेश गौर (प्रदेश उपाध्यक्ष), राकेश गौर (सोशल मीडिया प्रभारी), विवेक गौर गुड्डू, डॉ. राजेन्द्र गौर, संयम गौर, तपेश गौर (पूर्व पार्षद), संजय गौर, विवेक गौर, संजू गौर, सुशील गौर, कीर्ति कुमार सिंगरे, राजीव गौर, गणेश गौर, सुरेन्द्र गौर गुट्टू, रूपेन्द्र गौर पन बाबू, निर्मल गौर (सरपंच), वीरेंद्र गौर (पूर्व सरपंच), कमलेश आर्य (योग गुरु), रोहित गौर, राकेश गौर, अमित महालहा, पवन गौर, पंकज गौर, आनंद गौर, सुमित गौर, नवनीत गौर, दीपक महालहा, शिवराज चंद्रोल, कमलेश गौर (झारवीड़ा), लक्ष्मण गौर, राजेश गौर, मनोज गौर, राजकुमार गौर, महेश गौर, अनिल गौर, लखनलाल गौर, अंबिका गौर, विवेक गौर अवनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलने, समाज में एकता, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का संकल्प लिया गया।
