श्रावण मास व हरियाली तीज पर्व पर हुआ धार्मिक आयोजन, महिलाओं ने बांटी सुहाग सामग्री
सिवनी मालवा, नर्मदापुरम। श्रावण मास के पावन अवसर पर कायस्थ समाज द्वारा रविवार को सोमलवाड़ा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भव्य पूजन, अभिषेक एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में समाज के सभी चित्रांश बंधु अपने परिवार सहित बड़ी श्रद्धा और उत्साह से सम्मिलित हुए।
समाजजनों ने अपने इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त, हनुमान जी, भगवान शंकर तथा रामजानकी जी के दर्शन कर विधिपूर्वक पूजन-अर्चन एवं भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और वरिष्ठजनों ने सहभागिता करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम के अंत में महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। समाज के बंधुओं ने एक-दूसरे को श्रावण मास की शुभकामनाएँ दीं और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ किया।
इस अवसर पर हरियाली तीज का पर्व भी उत्सवपूर्वक मनाया गया। समाज की सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को टीका, बिंदी, सिंदूर, कुकू, हरी चूड़ियाँ, मेंहदी कोन, रुमाल आदि सुहाग की सामग्री भेंट की और श्रंगार व धार्मिक भजन-गीतों के माध्यम से हरियाली पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम में सभी वर्गों के समाजजन – महिला, पुरुष, बच्चे एवं वृद्धजन उपस्थित रहे और श्रद्धा, भक्ति एवं पारिवारिक सौहार्द के वातावरण में धर्म लाभ प्राप्त किया।