सिवनी मालवा। क्षेत्र में खाद वितरण में गहराती अनियमितताओं को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल ने किसानों के साथ सोमवार को एसडीएम श्रीमती सरोज सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
खाद की कमी और अनियमित वितरण
राधेश्याम पटेल ने एसडीएम को बताया कि हाल ही में आई खाद की रैक में सिवनी मालवा को पूरी मात्रा में खाद नहीं मिली। उन्होंने कहा, “आधी से ज़्यादा खाद हरदा और इटारसी भेज दी गई है, जिससे सिवनी मालवा के किसानों को ज़रूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा, जो खाद उपलब्ध है, उसका वितरण भी अनियमित और पक्षपातपूर्ण तरीके से हो रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।”
पारदर्शिता की मांग और समाधान
किसानों से चर्चा के बाद, प्रतिनिधिमंडल ने खाद वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग की। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि खाद वितरण के लिए टोकन की प्रक्रिया तहसील कार्यालय से ही संचालित की जाए, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके और कालाबाजारी पर रोक लगे।
एसडीएम सरोज सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण के लिए किसानों की सूची बनाकर टोकन तहसील कार्यालय में ही दिए जाएं। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और किसानों को परेशानी नहीं होगी।
नेताओं के वक्तव्य
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल ने विश्वास जताते हुए कहा, “हमें उम्मीद है कि प्रशासन की इस पहल से खाद वितरण में सुधार होगा और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। यह किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
गोपाल कृष्ण शर्मा ने स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “किसान पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, और खाद की उपलब्धता में यह अनियमितता उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है। पारदर्शिता से ही इस समस्या का स्थायी हल निकल पाएगा।”
इस मौके पर राधेश्याम पटेल, विजय पटेल, गोपाल कृष्ण शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।