सिवनी मालवा। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में 11 वॉ अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, “योग – एक पृथ्वी, एक स्वास्थ” को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश शासन आदेशानुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया ।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान , नर्मदापुरम से आमंत्रित योग प्रशिक्षक श्री पराग खंडेलवाल तथा श्री रुद्रप्रताप द्वारा महाविद्यालय की छात्राओ एवं स्टाफ को योग अभ्यास कराया गया, साथ ही तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान देते हुये ध्यान के महत्व को बताया साथ ही समय प्रबंंधन का जीवन में सही उपयोग कर तनाव को कम किया जा सकता है।
प्राचार्य द्वारा योग दिवस योग के महत्व को बताते हुये आमंत्रित करते हुये अतिथियों का स्वगात किया कार्यक्रम के संहयोजक डाॅ. टी. टी. एक्का द्वारा योग प्रशिक्षक छा़त्राओं एवं स्टाफ का आभार व्याक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
