अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: आरोग्य मंदिर खल में किया गया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: आरोग्य मंदिर खल में किया गया आयोजन

सिवनी मालवा। आयुष विभाग के आदेश अनुसार 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष ग्राम खल के द्वारा मंदिर परिसर खल में जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीणों ,बच्चों को सामूहिक योग अभ्यास 58 लोगों को कराया गया ।

इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद जी जयसिंह जी राजेन्द्र जी रघुवीर जी रामबाबू जी ब्रजकिशोर जी गोपाल जी सतीश जी रवि जी श्री प्रवीण रघुवंशी जी माध्यमिक शाला प्रधान शिक्षक श्री विनय मालवी,श्री राम संजीवन यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रभारी डॉक्टर आरती रघुवंशी सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार तिवारी जितेंद्र कुमार जिनोदिया, बबीता सोलंकी एवं नितेश कुमार पवार,योग प्रशिक्षक श्री मति रूबी चौधरी,योग सहायक संदीप मालवीय उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!