संभाग एवं जिला स्तरीय दल द्वारा स्कूलों का सघन निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान दिए गए आवश्यक निर्देश

संभाग एवं जिला स्तरीय दल द्वारा स्कूलों का सघन निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान दिए गए आवश्यक निर्देश

सिवनी मालवा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, नर्मदापुरम संभाग, डॉ. मनीष वर्मा के निर्देशानुसार जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का सघन निरीक्षण प्रारंभ किया गया है। निरीक्षण के लिए संभाग एवं जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। स्कूल खुलने के साथ ही जुलाई माह से यह अभियान सक्रिय रूप से चल रहा है।

 

इसी क्रम में सहायक संचालक लोक शिक्षण परख जैन एवं जसवंत चौधरी द्वारा निम्न शालाओं का निरीक्षण किया गया:

  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चतरखेड़ा
  • शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानापुरा
  • पीएम श्री कन्या शाला सिवनी मालवा
  • शासकीय हाई स्कूल भरलाय

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कक्षा नवमी के ब्रिज कोर्स, अभ्यास पुस्तिकाएं, गृह कार्य, डेली डायरी, विषयवार सिलेबस एवं उत्तर पुस्तिकाएं आदि का अवलोकन किया।

 

इसके साथ ही अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता द्वारा निम्न संस्थानों का निरीक्षण किया गया:

  • पीएम श्री स्कूल आँचलखेड़ा
  • पीएम श्री स्कूल माखननगर
  • हाई स्कूल शुक्करवाड़ा फार्म
  • बालिका छात्रावास माखननगर

निरीक्षण के दौरान छात्रों को प्रकाश एवं दर्पण से संबंधित पाठ पढ़ाया गया। शिक्षक डायरी, उपस्थिति पंजी, टाइम टेबल, “उमंग” स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम, कक्षा कक्ष की स्वच्छता सहित सभी शैक्षणिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

 

दिए गए प्रमुख निर्देश:

  • प्राचार्य आँचलखेड़ा एवं स्टाफ को स्कूल परिसर में सफाई बनाए रखने तथा स्टाफ रूम को सुसज्जित करने के निर्देश।
  • शुक्करवाड़ा फार्म स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ को विद्यार्थी उपस्थिति बढ़ाने हेतु योजना तैयार करने एवं आगामी निरीक्षण तक अमल में लाने के निर्देश।

 

निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इस सतत निरीक्षण अभियान का उद्देश्य शिक्षण गुणवत्ता को सुधारना और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है।

error: Content is protected !!