नर्मदापुरम। एक नई पहल संस्था द्वारा तुलसी जयंती के अवसर पर एक सराहनीय पहल की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने सामूहिक रूप से तुलसी पूजन किया तथा एक-दूसरे को तुलसी का पौधा दान कर पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश दिया।
संस्था की सदस्य स्वाति विवेक गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को तुलसी जी का अवतरण दिवस माना जाता है, इसलिए इसी दिन सेठानी तुलसी जयंती के रूप में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, रंगोली सजावट और पारंपरिक पूजन के साथ उत्साहपूर्वक जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सौम्या राजपूत, सपना रघुवंशी, नीतू जैनिया, सीमा शर्मा, शोभा दायमा, ममता मानकर, पिंकी तिवारी, तनुज जैनिया, संवि साहू, प्रिया साहू सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों ने श्रद्धा एवं उल्लास के साथ कार्यक्रम में सहभागिता कर सामाजिक समरसता और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
संस्था ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे, ताकि पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ भारतीय परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
