सिवनी मालवा में होगा विशाल ‘प्रधानमंत्री जन्मदिवस कुश्ती दंगल’, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को निमंत्रण

सिवनी मालवा में होगा विशाल 'प्रधानमंत्री जन्मदिवस कुश्ती दंगल', प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को निमंत्रण

सिवनी मालवा। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को आज भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष रोहित कुचबंदिया ने शुभकामनाएं दीं और उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस दौरान रोहित कुचबंदिया ने श्री खंडेलवाल को सिवनी मालवा में आयोजित होने वाले एक विशाल इनामी आम दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर होगा भव्य आयोजन

रोहित कुचबंदिया ने बताया कि यह भव्य कुश्ती दंगल आने वाली 17 सितंबर 2025 को सिवनी मालवा में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में होगा। उन्होंने बताया कि इस दंगल में मध्य प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी हिस्सा लेंगे।

आकर्षक पुरस्कार और सभी वर्गों की कुश्तियां

दंगल में सभी ‘जोड़’ (वर्ग) की कुश्तियां होंगी, जिससे हर स्तर के पहलवान अपनी प्रतिभा दिखा सकें। विशेष रूप से, बड़ी कुश्ती पर उचित और आकर्षक इनाम दिया जाएगा, जो पहलवानों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। यह आयोजन न केवल कुश्ती प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर होगा, बल्कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को एक यादगार तरीके से मनाने का भी एक तरीका होगा।

error: Content is protected !!