नर्मदापुरम् । महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना नर्मदापुरम् शहरी के अंतर्गत सेक्टर-4 की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित गंभीर कुपोषित (SAM) एवं मध्यम कुपोषित (MAM) श्रेणी के बच्चों का आज पोषण पुनर्वास केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया के निर्देशन तथा परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में डॉ. अंकित डेरिया जैन (PGMO), श्रीमती कुमार जहां खान (FD) एवं महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्र किरण डोले की उपस्थिति में कुल 40 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस अवसर पर कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य, पोषण और देखभाल से संबंधित आवश्यक परामर्श (काउंसलिंग) दिया गया। चिकित्सकों द्वारा बच्चों की आवश्यक जांच कर उपयुक्त दवाएं भी वितरित की गईं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, फूड डाइटिशियन, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से न केवल कुपोषण की रोकथाम में सहायता मिलती है, बल्कि बच्चों के बेहतर शारीरिक विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है।