उपमंडी बानापुरा में जाँच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न, गेंहू नीलामी कार्य ठप

उपमंडी बानापुरा में जाँच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न, गेंहू नीलामी कार्य ठप

सिवनी मालवा। द ग्रेन मार्केट एसोसिएशन बानापुरा द्वारा उपमंडी समिति को दिए गए एक ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उपमंडी में हो रही गेंहू की नीलामी के दौरान कुछ निरीक्षक जानबूझकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। व्यापारी संगठनों का कहना है कि मंडी में आए किसानों से गेंहू की खरीदी कर उसे परिक्षण के लिए भेजा जाता है, लेकिन जब ट्रॉली को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया होती है, तभी जाँच के नाम पर अधिकारियों द्वारा जानबूझकर उसे रोककर व्यापारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है।

ज्ञापन में बताया गया है कि यह जाँच प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है, और इससे व्यापारियों की साख व व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है। यह भी आरोप लगाया गया कि भोपाल से बुलाए गए मोबाइल जाँच दल द्वारा व्यापारियों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है। व्यापारी अपने-अपने लाइसेंस के माध्यम से वैध तरीके से काम कर रहे हैं, फिर भी उन्हें संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।

मार्केट एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि यह उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो सभी व्यापारी नीलामी कार्य से हाथ खींच लेंगे, जिससे किसानों को भी सीधे नुकसान होगा। एसोसिएशन ने इस मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग की है और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है।

विशेष बिंदु:

  • व्यापारी पर जाँच के नाम पर अनावश्यक दबाव।
  • नीलामी प्रक्रिया में रुकावट, किसानों को हो रही परेशानी।
  • मंडी में भय का माहौल, व्यापारी कार्य से पीछे हटने को मजबूर।
  • एसोसिएशन ने प्रशासन से की निष्पक्ष कार्रवाई की माँग।

व्यापारी बोले: “हम वैध तरीके से व्यापार कर रहे हैं, फिर भी हमें दोषी की तरह ट्रीट किया जा रहा है। ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं।”

error: Content is protected !!